सच

प्यार से लिखे नामों को बारिशें मिटा देती हैं सपनों के नन्हें पौधों को तूफ़ान उड़ा देते हैं जो सच समझते हैं हम जिसे लेकर ओढ़े रहते हैं वो महज़ एक कागज़ होता है पूरी किताब का - सार नहीं ! हर दिन का , हर क्षण का अपना एक सच होता है और ज़िंदगी भी एक पल , एक दिन में ही जी जाती है।