ज़िन्दगी

ज़िन्दगी मुझसे यूँ मौज करा रही है,
धोखे से अपने पास बुला रही है,
कह क्यूँ नहीं देते तुम उससे,
वो मर तो कबकी चुकी है,
बस कुछ पल मेरा दिल बहला रही है. 
*------------------*--------------------*
ज़िन्दगी में एक तालीम ऐसी भी हो
कि जीना सिखा दे,
क्यूंकि पढ़े लिखे लोग भी अक्सर
ज़िन्दगी से हार कर मर जाते हैं


Comments

  1. दोनों ही बेहतरीन मुक्तक..

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मृत्युंजय - एक चरित्र, अनंत कहानी

बाणभट्ट कि आत्मकथा - महामाया

गदल - रांगेय राघव