बस यादें !

वक़्त नहीं है खुद के लिए भी
जाने , वो भी इसी हालत में होंगे
सोचते होंगे मेरी ही तरह
फिर कभी फुर्सत में मिलेंगे ,
फिर कभी फुर्सत में मिलेंगे।

चंद यादें भी अब याद आने से नहीं आती हैं
दिख जाए उनका नाम कहीं ,
तब  ज़िंदगी पुरानी  याद आती है।




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मृत्युंजय - एक चरित्र, अनंत कहानी

गदल - रांगेय राघव

पुनर्नवा - हजारी प्रसाद द्विवेदी