काफी समय से शोध के लिए विषय तलाश रही हूँ। मन में कई प्रश्न घूम रहे हैं - 1 विषय चुनने का सबसे सही तरीका क्या है। 2 किस तरह के विषय का चुनाव करना चाहिए जिससे स्वयं की ज्ञानपिपासा भी शांत हो और समाज को भी कुछ नया दे सकें। और अंत में सबसे महत्वपूर्ण 3 मेरी रूचि किस विषय, विधा और क्षेत्र में है। मेरे पास शायद पहले और तीसरे प्रश्न का ही उत्तर है। तीसरे से शुरू करते हैं। 3 मेरी रूचि स्त्री से जुड़े मुद्दों और सवालों में है। एक स्त्री क्या चाहती है ? समाज में उसकी क्या स्थिति है ? स्त्री अपनी चेतना के विकास क्रम में कहाँ तक पहुंच पायी है? 1 जहां तक मेरी समझ है , विषय चुनने का सबसे उम्दा तरीका है पहले स्वयं के स्तर पर , स्वयं की रूचि के अनुसार विषय का अध्ययन करना। विषय के संबंध में अपनी समझ विकसित करना फिर उसमे से एक समस्या चुनना । विषय चुनाव के दौरान मैंने नासिरा शर्मा , दीप्ति कुलश्रेष्ठ , ममता कालिया , पदमा सचदेव और प्रभा खेतान को पढ़ा और मुझे लगता है मुझे सबसे अधिक नासिरा शर्मा और प्...