ज़िन्दगी किसी के जाने से रूकती नही

५.1२.2009

कोई आया था और कोई चला गया
ज़िन्दगी किसी के जाने से रूकती नही

वो नदी सदा बहती ही रहती है
कभी किसी मोड़ पर थकती नही

उसने एक दिन थामा था हाथ मेरा
बोंला " तुम कुछ क्यूँ कहती नही"

पर मैंने तोह कहा तुमने सुना नही...
सुन कर भी शायद मुद कर देखा नही ...

हर बार जब कोई गया
दिल का एक टुकड़ा कहीं बिखर गया

और तुम जिस दिन से गए...
दिल को समझाया यही ...


कोई आया था और कोई चला गया
ज़िन्दगी किसी के जाने से रूकती नही...

ज़िन्दगी किसी के जाने से रूकती नही।





Comments

  1. Again you proved my point... nice write up and very honest...

    Dil ko chu leni wali baat :)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मृत्युंजय - एक चरित्र, अनंत कहानी

गदल - रांगेय राघव

पुनर्नवा - हजारी प्रसाद द्विवेदी