सच्चा सुख और सृजन

जीवन के एक सूत्र को भी किसी माध्यम से जाहिर कर देने में कितना सुख है.
सच्चा सुख और सृजन दो अलग बातें हो ही नहीं सकती.
चाहे किसी कला के माध्यम से सृजन हो
या प्रेम में अभूतपूर्व क्षणों का सृजन हो
हमेशा सृजन में सच्चा सुख छिपा होता है.

Comments

  1. कितनी सुस्पष्ट,और गहन बात कितने कम शब्दों में प्रस्तुत कर दी...वाह...!



    कुँवर जी,

    ReplyDelete
  2. Srijan ka sukh janne wale ya to Matrutva bhav se prerit hote hai ya fir rachaita bhav se.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मृत्युंजय - एक चरित्र, अनंत कहानी

गदल - रांगेय राघव

पुनर्नवा - हजारी प्रसाद द्विवेदी