कुछ पंक्तियाँ

दिल में दर्द है
दिल में सवाल हैं
दिल में एक दरवाजा है
दिल में एक खिड़की है
दिल से बहार झाँकने पर वो चाँद दीखता है
दिल में अँधेरा छाया है
इस दिल में दुबक कर सोया जा सकता है
दिल में अकेले में रोया जा सकता है
इस दिल में कई बात छिपी है
दिल अक्सर खामोश रहता है
दिल कभी चुपके से कुछ कहता है
दिल की दीवार का रंग लाल है
इस दिल का बहुत बुरा हाल है
दिल मेरा बेचारा है
दिल कमज़ोर और हारा है ...


Comments

  1. उम्मीद बाक़ी है, क्योंकि दिल में एक खिड़की है...। सुंदर अतुकांत कविता!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मृत्युंजय - एक चरित्र, अनंत कहानी

गदल - रांगेय राघव

पुनर्नवा - हजारी प्रसाद द्विवेदी